भिलाई /कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 77 वेट क्लास के मुकाबले में भिलाई के गौरव देवेंद्र वर्मा ने बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल जीतते हुए ओवरऑल स्ट्रॉन्ग मैन का खिताब हासिल कर भिलाई ही नहीं, पूरे भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। आज एच.टी.सी. कार्यालय में सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने देवेंद्र वर्मा का सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंडिया टीम के कोच श्री ऊदल कुमार वाल्मीकि एवं देवेंद्र के पर्सनल कोच श्रीनिवास साहू जी को भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने कहा कि होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस भी मंच पर उनकी आवश्यकता होगी, वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। संसाधनों की कमी के कारण किसी भी योग्य खिलाड़ी को अपना खेल नहीं छोड़ना पड़ेगा। इस दौरान सर्व समाज कल्याण समिति के श्री मलकीत सिंह, श्री अनिल चौधरी, श्री जोगा राव,निर्मल सिंह निम्मे, साजिद अंसारी, इंद्रजीत सिंह चिंटू,रमन राव, शाहनवाज कुरैशी, डॉ. हरजिंदर सिंह तथा अन्य समिति सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।



