भिलाई /सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ की पहल पर माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से माताओं-बहनों को 2 नग दोना-पत्तल मेकर मशीनें सप्रेम भेंट की गईं।
समिति द्वारा लगभग 15 दिनों की प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसके पश्चात उन्हें ये मशीनें उपलब्ध कराई गईं ताकि वे अपने जीवन में स्वयं की मेहनत से आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें।
माताओं-बहनों ने इस सार्थक प्रयास एवं सहयोग के लिए श्री इंद्रजीत सिंह जी के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर समिति के श्री मलकित सिंह ‘लल्लू, श्री जोगा राव, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह निम्मे , डॉ हरजिंदर सिंह, शाहनवाज कुरैशी, राम , साजिद अंसारी, इंद्रजीत सिंह चिंटू,रमन राव, अन्य पदाधिकारीगण, सदस्य एवं माताएँ-बहनें उपस्थित रहीं।



