Home छत्तीसगढ़ फिकल स्लज प्रबंधन में दुर्ग जिला अग्रणी पथरिया सह. में FSTP से...

फिकल स्लज प्रबंधन में दुर्ग जिला अग्रणी पथरिया सह. में FSTP से तेज़ी से हो रहा संचालन

6
0

भिलाई /ग्राम पंचायत पथरिया सह., विकासखण्ड धमधा को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2019 में खुले में शौच मुक्त (ODF) घोषित किया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित शौचालयों में से लगभग 60 प्रतिशत शौचालय सेप्टिक टैंक आधारित थे, जो भरने पर मानव मल-अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान केवल टैंक को खाली करने पर ही संभव था। इससे खुले में शौच की स्थिति पुनः उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती थी।
इसी चुनौती के समाधान किया गया ग्राम पंचायत पथरिया सह. में 4 KLD क्षमता का फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट ( FSTP) कम लागत में स्थापित किया गया, जिसका निर्माण कार्य 30 मार्च 2022 को पूर्ण हुआ।
*प्रारंभिक संचालन चुनौतियाँ एवं समाधान*
निर्माण उपरांत डी-स्लजिंग वाहन उपलब्ध न होने के कारण प्लांट का संचालन प्रभावित हो रहा था। साथ ही प्लांट परिसर में आहता की सुविधा न होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ की समस्याएँ भी सामने आईं।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह महोदय के मार्ग दर्शन इन कठिनाइयों को दूर करने हेतु ग्राम पंचायत एवं जामुल द्वारा प्लांट परिसर में तार-घेरा करवाया गया, आईसीआईसीआई बैंक फाउंडेशन के माध्यम से राज्य कार्यालय द्वारा सितम्बर 2024 में डी-स्लज वाहन उपलब्ध कराया गया।
वाहन उपलब्ध होने के बाद डी-स्लजिंग कार्य तेज़ी से प्रारंभ हुआ है। सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को जानकारी देने हेतु मोबाइल नम्बर का दिवाल लेखन कराया गया है। संचालन के लिए ड्राइवर एवं सहायक की नियुक्ति कर नियमित डी-स्लजिंग कार्य कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में अत्यंत संतोष और खुशी है।
*फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट ( FSTP ) स्वच्छता का प्रभावी समाधान*
जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे ने बताया कि थ्ैज्च् एक वैज्ञानिक संयंत्र है, जो सेप्टिक टैंकों एवं गड्ढा शौचालयों से निकलने वाले मानव मल-अपशिष्ट का सुरक्षित उपचार करता है। इसमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट को अलग कर उपयोगी संसाधनों में परिवर्तित किया जाता है।
*FSTP के प्रमुख लाभ*
पर्यावरण संरक्षण नदियों, नालों एवं भूजल स्रोतों को प्रदूषण से बचाता है स्वच्छता में सुधार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर को मजबूत करता है] संसाधन का उपयोग ठोस अपशिष्ट से जैविक खाद और उपचारित पानी का उपयोग बागवानी व कृषि कार्यों में किया जा सकता है।सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा अनुपचारित मल-अपशिष्ट से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम में सहायक हो रहा है।