अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में व्यापार जगत के दिग्गजों की मौजूदगी में एक नया वीजा कार्यक्रम ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ शुरू किया. इसे ट्रंप प्रशासन की एक बड़ी इमिग्रेशन पहल माना जा रहा है, जो निवेशकों और वैश्विक प्रतिभाओं को अमेरिका की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से बनाई गई है | ट्रंप ने इसे ग्रीन कार्ड से काफी बेहतर बताया और दावा किया कि यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर धन और कौशल दोनों लेकर आएगा |
हाई वैल्यू निवेशकों को लुभाने की रणनीति
ट्रंप के मुताबिक, यह नया गोल्ड कार्ड कार्यक्रम विशेष रूप से उन विदेशी निवेशकों और उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है जो अमेरिका में अपनी पूंजी, व्यवसाय और प्रतिभा लाना चाहते हैं | उनका कहना है कि इससे अमेरिकी उद्योग को नए अवसर मिलेंगे, कंपनियों को योग्य लोग मिलेंगे और देश की आर्थिक तरक्की में बड़ी उछाल आएगी |
ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि यह कार्यक्रम उन क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो सकता है



