भारतीय रुपये ने गुरुवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की और 90.4675 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया | यह स्तर 4 दिसंबर को बने पिछले ऐतिहासिक रिकॉर्ड 90.42 को भी पार कर गया | लगातार गिरते रुपये को संभालने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बाजार में दखल दिया ताकि मुद्रा में और कमजोरी न आए |
2025 में रुपये में आई इतनी गिरावट



