Home छत्तीसगढ़ भव्य अंबेडकर जंयती मेला महोत्सव की तैयारी हेतु विभिन्न अंबेडकरवादी संस्थाओं की...

भव्य अंबेडकर जंयती मेला महोत्सव की तैयारी हेतु विभिन्न अंबेडकरवादी संस्थाओं की बैठक

26
0

भिलाई /प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत 40 वर्षों से भिलाई के हृदय स्थल पर स्थित बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल पावर हाउस चौक पर 14 अप्रैल प्रातः 12 बजे से राष्ट्र निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम, विशाल रैली,वंदना ,भोजन दान और आमसभा का कार्यक्रम होना है जिसमें भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों से रैलियां प्रमुख से शामिल होगीं।
– बॉम्बे आवास,कोसानगर,राधिका नगर,भीमनगर, सुपेला होते हुए पांच रास्ता, चंद्रमणि नगर ,तीन दर्शन मंदिर, बसंत टॉकीज होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचेगी रैलियों के रूप में उधर हुडको, बुद्ध विहार सेक्टर 6 सेंट्रल एवेन्यू होते हुए बाबासाहेब अंबेडकर पावर हाउस चौक पहुंचेगी ठीक उसी प्रकार चरोदा,भिलाई 3 खुर्सीपार के जोन 1, जोन 2, जोन 3, छावनी इंडस्ट्रियल एरिया की रैलियां जीई रोड, नंदनी रोड होते हुए पावर हाउस चौक पर विशाल जनसमुदाय एकत्रित होता है जिसमें बाबासाहेब के मानने वाले लोग, संविधान को मानने वाले लोग, और भिलाई व समुचे छत्तीसगढ़ के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि समाजसेवी, संविधान विशेषज्ञ विभिन्न समाज के प्रतिनिधि व राज्य शासन के प्रतिनिधि व अंबेडकर वादियों का आगमन होना निश्चित होता है विभिन्न रैलियों में सबसे आकर्षक रैली को आम सभा के दौरान सम्मानित किया जाएगा,यह जानकारी प्रतिमा प्रबंध समिति पावर हाउस चौक भिलाई के सचिव बाला राम कोलत ने दी