भिलाई /भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी /एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र के महत्वपूर्ण विभाग OHP-A में बी एस पी, एससी/ एसटी एम्पलाईज़ ऐसोसिएशन की विभागीय समिति का गठन किया गया।बैठक में OHP-A के एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्व सम्मति से समिति के विभागीय अध्यक्ष के लिए जय किशोर ब्रम्हे, सचिव के लिए संजय गलपांडे एवं कोषाध्यक्ष के लिए ललित उइके के नाम का समर्थन कर तालियों के साथ उनका स्वागत किया l
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने कार्य मे लग जाना है, सभी कर्मचारियों व अधिकारीयों को एसोसिएशन का सदस्य बना कर एसोसिएशन को मजबूत करना है l ताकि उनकी समस्याओं, उनके हक अधिकार एवं उनके सम्मान, विभाग में होने वाली परेशानियां, उनकी सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर विचार विमर्श कर समस्याओं को हल करने का सामूहिक प्रयास किया जा सके l एसोसिएशन से भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को जोड़ कर अपने हक अधिकारों के लिए तत्पर रहना है l
एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने कहा की OHP -A में गठित विभागीय समिति अपने सदस्यों के हित मे निर्धारित लक्ष्य को बहुत जल्द हासिल कर लेगी। बहुत जल्दी ही संयंत्र के अन्य विभागों में भी विभागीय समिति का गठन किया जाएगा। इस बैठक मे एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, सहित नवगठित कमेटी के अध्यक्ष जय किशोर ब्रम्हे, सचिव संजय गलपांडे एवं कोषाध्यक्ष ललित उइके, दुर्गेश गोंड, सूरज सिरमौर, सुरेश मरकाम, सत्येन्द्र प्रसाद, सम्मुख राव, नारायण ध्रुव, मदन किस्कू, श्रीकांत भूकया, अनूप बारा, रामबती गावडे, रवि मौर्या नरसिंम्हा, आदि उपस्थित थे।
उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एसोसिएशन के साथ मिलकर कार्य करने एवं संगठन को मजबूत करने के लिए वर्तमान पदाधिकारियो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का संकल्प लिया।