Home देश मिल सकता है पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करने का...

मिल सकता है पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करने का मौका, पीएम मोदी खुद सौंपेंगे, कुछ महिलाए हो सकती है भाग्यशाली

9
0

नई दिल्ली: 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की चुनिंदा महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट संभालने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह महिला दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपेंगे। पीएम की इस घोषणा के बाद समाज में महत्वपूर्ण प्रभाव रखने वाली महिलाओं ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है और अपनी जीवन की कहानियां बता रही हैं।

मैं देख रहा हूं कि बहुत ही प्रेरक जीवन यात्राएं साझा की जा रही हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक पोस्ट में कहा कि नमो ऐप ओपन फोरम पर कई जीवन यात्राओं का साझा होना प्रेरणादायक है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुछ चुनिंदा महिलाओं को एक दिन के लिए उनके डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं नमो ऐप ओपन फोरम पर बहुत ही प्रेरक जीवन यात्राएं साझा होते हुए देख रहा हूं, जिनमें से 8 मार्च को महिला दिवस पर मेरे डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने के लिए कुछ महिलाओं का चयन किया जाएगा। मैं ऐसी और जीवन यात्राओं को साझा करने का अनुरोध करता हूं।’

2020 में 7 महिलाओं को मिला था मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी और भी प्रेरणादायक जीवन यात्राएं साझा करने का आग्रह किया। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में खास तौर पर इसका ऐलान किया था। वह दुनिया में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं। इससे पहले 2020 में भी पीएम मोदी ने इसी तरह 7 प्रेरणादायक महिलाओं को अपना अकाउंट सौंपा था। हालांकि, इस बार पीएम मोदी की अपील पर पूरे देश की महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है और वे नमो ऐप पर अपनी कहानियां साझा कर रही हैं।