Home छत्तीसगढ़ गुड मॉर्निंग एसोसिएशन भिलाई नगर के नये पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न*अंजनी कुमार...

गुड मॉर्निंग एसोसिएशन भिलाई नगर के नये पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न*अंजनी कुमार राय अध्यक्ष हरिकांत सिंन्हा सचिव बने*के.एस. राव कोषाध्यक्ष चुने गए

19
0

भिलाई नगर / गुड मॉर्निंग एसोसिएशन (पंजीयन क्रमांक-184) भिलाई नगर के सत्र 2025 – 2028 के नये पदाधिकारियों का चुनाव गत दिवस वाइल्ड फायर क्लब में संपन्न हुआ चुनाव अधिकारी मनोज पाण्डेय ने बेहतरीन ढंग से पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव संपन्न कराया मतदान होने की नौबत नहीं आई सदस्यों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारी का चुनाव किया अध्यक्ष के लिए सदस्यो ने नामांकन भरा नाम वापसी के पश्चात अंजनी कुमार राय को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया हुई किन्तु नाम वापसी के बाद सचिव व कोषाध्यक्ष के पदाधिकारी भी निर्विरोध चुन दिए गए हरिकांत सिंन्हा सचिव, एवं के.एस. राव निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए,.।

एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी के .एस.बेदी उपाध्यक्ष, राजू यादव संयुक्त सचिव, बद्री प्रसाद सिंह संगठन सचिव ,एवं प्रचार सचिव की जवाबदारी सुश्री कल्पना स्वामी को सौपा गया है।
एसोसिएशन के 08 सदस्यी
कार्यकारिणी में सुमित पवार, अमित उपाध्याय, हरेंद्र यादव,शरद मिश्रा, नितून अग्रवाल, शिवनंदन साहू, ध्रुव पांडेय ,एवं शंभू सिंह को शामिल किया गया है।
पदाधिकारी निर्वाचन के उपरांत निर्वतमान अध्यक्ष योगेंद्र पांडेय मुन्ना, एवं सचिव अरविंद सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी संस्था के हित में और बेहतरीन कार्य करेंगे