भिलाई / सत्संग बिहार भिलाई चरोदा की ओर से देवघड़ के परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 137 वा जन्म महोत्सव आगामी 19 जनवरी रविवार भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 में मनाया जाएगा । सुबह 9 बजे से धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू होंगे तथा दोपहर 12 बजे से आंनद बाजार प्रारम्भ होगा तथा समापन शाम 4 बजे होगा। सम्मेलन में झारखंड ,मध्य भारत के विभिन्न जिले सहित छत्तीसगढ़ के पखांजूर, बिलासपुर, रायपुर माना, कांकेर, राजनांदगांव, दुर्ग सहित अनेको क्षेत्रों से सत्संग गुरु भाई बहने पहुंचेंगे। धर्म सभा में श्रीश्री ठाकुरजी के संदेश को जानने के लिए भिलाई के जनमानस से उत्सव में शामिल होने की अपील सत्संग बिहार के एसपीआर सुशांतो सेनगुप्ता ने की है। उपरोक्त जानकारी सत्संग बिहार के गुरु भाई सुमन शील ने दी है।