सीएम विष्णुदेव साय प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने विभागों की 13 जून से समीक्षा करेंगे। बैठकों में जनता से जुड़ी योजनाओं पर फोकस रहेगा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण तीन महीने से प्रशासनिक कामकाज धीमा चल रहा था।
साय 13 जून को सीएम हाउस में दोपहर 1 बजे कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा अपरान्ह 3 बजे पशुधन विकास, मत्स्य पालन और दुग्ध महासंघ की समीक्षा करेंगे। विभागों के सचिवों को विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होना है। वे 14 जून को मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे स्वास्थ्य सेवाएं तथा अपरान्ह 3 बजे चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जानकारी लेंगे। बैठक में आयुष्मान भारत, जनता को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली योजनाओं की समीक्षा होगी।