राज्य के चर्चित 2000 करोड़ के आबकारी घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) फिर से कारोबारी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को गिरफ्तार करेगी। इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। इस पर 10 जून को सुनवाई होगी। कोर्ट से अनुमति लेकर चारों को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर लाया जाएगा।
हालांकि इससे पहले भी चारों से ईडी लंबी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन ईडी ने इसे मामले में इस साल नया केस दर्ज किया है। नए केस में सिर्फ रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी हुई। इसलिए बाकी की गिरफ्तारी की जाएगी। नोएडा एसटीएफ ने भी कोर्ट में चारों की गिरफ्तारी के लिए अर्जी लगाई है। वहां भी नकली होलोग्राम के मामले में केस दर्ज है। फिलहाल एक आरोपी विधु गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है।