Home अन्य होटल अशोका बिरयानी में घटित घटना में थाना तेलीबांधा के अपराध के...

होटल अशोका बिरयानी में घटित घटना में थाना तेलीबांधा के अपराध के मुख्य आरोपी एवं होटल के संचालक कृष्णकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया

12
0

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल अशोका बिरयानी में घटित घटना में थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमांक 291/24 धारा 304,34 भादवि. के मुख्य आरोपी एवं होटल के संचालक कृष्णकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण के दो अन्य आरोपी रोमिना मण्डल एवं रोहित चंद्र जो वर्तमान में जेल में निरूद्ध है जिनके रिहा होने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

पत्रकारों से मारपीट मामलें में 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत अपराध तो दर्ज कर लिया मगर SDM कोर्ट में आरोपियों को आईपीसी की धारा 151 के तहत पेश किया और न्यायालय के मजिस्ट्रेट को बिरयानी सेंटर में हुए संदिग्ध मौत के मामलें को संज्ञान में नहीं लाया गया जिसकी वजह से मजिस्ट्रेट ने मारपीट के मामलें में पेश हुए 6 आरोपियों को 26 अप्रैल तक जेल भेजा है।

तेलीबांधा थाना क्षेत्र में अशोका बिरयानी सेंटर में 2 कर्मचारियों की मौत का मामला 37 घंटे बाद सुलझ गया। शुक्रवार को शुरू आंदोलन शनिवार सुबह करीब 4 बजे समाप्त हो गई। अशोका बिरयानी सेंटर प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने एमडी केके तिवारी, CEO सनाया तिवारी, GM रोहित चंद समेत ब्रांच मैनेजर रोमिना मंडल पर नामजद FIR दर्ज की है।

इसे भी पढ़े, जरूरी है क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है …

VIDEO मीडिया कर्मियों से मारपीट करना पड़ा भारी, अशोका बिरयानी सेंटर पर लगा ताला
https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-11949

VIDEO अशोका बिरयानी की दो कर्मचारियों की मौत, कवरेज करने गए पत्रकारों से मारपीट, गृहमंत्री से कार्रवाई की मांग

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-11942

VIDEO: अशोका बिरियानी के मालिक का एक और कारनामे का हुआ खुलासा, महिला ने बताई आप बीती

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-11970