Home मनोरंजन जियो स्टूडियोज ने फिल्म, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक पब्लिक...

जियो स्टूडियोज ने फिल्म, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक पब्लिक नोटिस जारी किया

3
0

जियो स्टूडियोज ने फिल्म, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। इसमें अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP और फिल्ममेकर अली अब्बास जफर से जुड़े अपने कॉन्ट्रैक्ट अधिकारों को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, यह नोटिस 17 जनवरी 2026 को अतुल मोहन की कम्प्लीट सिनेमा मैगजीन में किंग स्टब्ब एंड कसिवा, एडवोकेट्स एंड अटॉर्नीज के जरिए प्रकाशित किया गया।

नोटिस के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 से जियो स्टूडियोज, अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP और अली अब्बास जफर के बीच हुए बाइंडिंग अरेंजमेंट के तहत जियो स्टूडियोज सभी तरह की मौजूदा और भविष्य की कमाई पर पहला और सर्वोच्च अधिकार रखता है। यह कमाई किसी भी रूप में हो सकती है और उन सभी कॉमर्शियल इंगेजमेंट से जुड़ी है, जिनका जिक्र नोटिस में किया गया है।

खास बात यह है कि यह अधिकार सिर्फ जियो स्टूडियोज के साथ बने प्रोजेक्ट्स तक सीमित नहीं है। यह अली अब्बास जफर फिल्म्स LLP और व्यक्तिगत रूप से अली अब्बास जफर से जुड़े सभी मीडिया और एंटरटेनमेंट कामों से होने वाली कमाई पर लागू होता है। इसमें प्रोजेक्ट्स, प्रोडक्शन, कोलेबोरेशन, वेंचर्स और अन्य काम शामिल हैं, चाहे जियो स्टूडियोज उनमें शामिल हो या नहीं। साथ ही, यह दावा उन दूसरी कंपनियों तक भी फैला है, जिनमें LLP के पार्टनर्स या डायरेक्टर्स की हिस्सेदारी है, चाहे वे कंपनियां अभी मौजूद हों या भविष्य में बनाई जाएं।