कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत छोटे बेठिया और बासनवाही मे दिव्यांगजनो के मेडिकल प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं पेंशन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत छोटे बेठिया मे 43 हितग्राहियों का पंजीकृत किया गया, जिसमे 24 अस्थि बाधित, 03 श्रवण बाधित, 02 दृष्टि बाधित , 05 मानसिक रोगी तथा 09 आवेदन पेंशन के प्राप्त हुए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बासनवाही में 87 हितग्राहियों का पंजीकृत किया गया , जिसमे 35 अस्थि बाधित, 04 श्रवण बाधित, 03 दृष्टि बाधित , 03 मानसिक रोगी तथा 42 आवेदन नवीनीकरण,न्क्प्क् एवं पेंशन के प्राप्त हुए । दिव्यांगजनों का परीक्षण कर सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। शिविर में आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव, जिला चिकित्सालय से चिकित्सको की टीम, उपसंचालक समाज कल्याण सिनीवाली गोयल एवं विभागीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।