Home Uncategorized छत्तीसगढ़ के जलप्रपात

छत्तीसगढ़ के जलप्रपात

856
1

बरसात के इन दिनों छत्तीसगढ़ के जल प्रपात मनमोहक छटा बिखेर रहे हैं जो पर्यटकों के लियेआकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।
…चित्रकोट जलप्रपात प्रदेश कासबसे बड़ा सबसे चौड़ा सबसे ज्यादा जल प्रवाहित करने वाला जल प्रपात है।गर्जना करते गिरती जलधरायें आनंद और रोमांच का सृजन करती हैं।बहाव में इंद्र इंदधनुष का मनोरम दृश्य नजर आता है।रायपुर से 300 कि मी तथा जगदलपुर से39 कि मी दूर यह जलप्रपात इंद्रावती नदी पर200मीटर चौड़ा है।बरसात मेंपानी रक्तिम लाल होता है तो बाद में चांदनी में दुधिया सफेद दिखाई देता है।यह बस्तर का नियाग्रा है।तीरथगढ जल प्रपात बस्तर में जगदलपुर से तीस कि मी दूरकांगेर नदी पर है।जलधारा 300फीट उपर से गिरती है।ऊंचाई से गिरती विशालजलराशि की खूबसुरती और भीषण गर्जना एक अनूठे आनंद का सृजन करती है।घटारानी….गरियाबंद जिले में रायपुर से85 किमी दूर छोटे से जंगल में पहाडी पर है यह जलप्रपात ।अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के कारण यह लोगों का पसंदिदा पिकनिक स्पाट बना हुआ है।जटमई पहाड़ी 200 मीटर क्षेत्र में फैली हुवी है जिसकी ऊंचाई 700मीटर है।पहाडी पर विशालतम पत्थर टिके हुवे हैं।जटमई मंदिर के पासझरने का रिमझिम है।अनूठी सुन्दरता के अवलोकन केसाथ पहाड चढने उतरने का लुफ्तउठाया जा सकता है।सातधारा जलप्रपात इंद्रावती नदी पर बस्तर में बारसूर से6किमी दूर सघन वन के बीच स्थित है जो सातधारायें बनाती है… बोधधारा कपिलधारा पांडवधारा कृष्णधारा शिवधारा वाणधारा और शिवचित्रधारा। ये बिखर कर धुएं के रुप में फैल जाती हैं।इसे धुंआधार भी कहा जाता है।केंदई जलप्रपात कोरबा जिले में बिलासपुर अम्बिकापुर मार्ग पर है जहां एक पहाड़ी नदी 200 फीट की ऊंचाई से गिर कर जलप्रपात का निर्माण करती है जिसे सामने की शिलाओं पर खडे होकर देखना अनूठा लगता है तथा चित्ताकर्षक है।हांदावाडा जल प्रपात बस्तर में अबुझमाड के घने जंगल में होने के कारण बाहरी दुनिया के लिये अनजाना था हालांकि दंतेवाड़ा जिले की सीमा के पास ही है।दंतेवाड़ा से 20कि मी दूर बारसूर से 4 कि मी आगे इंदरावती नदी है
जिसे पारकर 30 कि मी दूर इस जलप्रपात तक पहुंचा जा सकता है। यहाँ गोमदेर नदी 350फीट की ऊंचाई से गिर कर बहुत ही खूबसुरत जलप्रपात बनाती है जिसकी सुमधुर आवाज4 किमी दूर तक सुनाई देती है।रास्ता बहुतदुर्गम है।चित्रधारा जलप्रपात में 
लगता है जैसे पानीआहिस्ते से सीढियांउतर रहा है।बस्तर में चित्रधारा जल प्रपात जगदलपुर से13 कि मी दूर करंजी गांव के पास स्थित है।रक्सगुण्डा जल प्रपात सरगुजा जिले के बंगनी में रेहन्द नदी पर है तथा इसका पानी ऊंचाई सेगिर कर एक संकरे और गहरे कुण्ड में समा जाता हैतथा कोई सौ मीटर सुरंग से निकलता है जो रंगबिरंगा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here