Home छत्तीसगढ़ लोदाम में तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय खेल महोत्सव का हुआ समापन :...

लोदाम में तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय खेल महोत्सव का हुआ समापन : सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले और जिले का नाम रौशन करें-विधायक श्री विनय भगत

216
0

लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया

कबड्डीखोशतरंजदौड़वालीबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जशपुरनगर 05 मार्च 2021

जशपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लोदाम में विधायक श्री विनय भगत ने 3 से 5 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय खेल महोत्सव का समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद पचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीव भगत, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी और सीआरपीएफ के कमाण्डेट श्री संजीव कुमार, सरपंच, सचिव, ग्रामीणजन और खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
            विधायक श्री विनय भगत ने सभी खिलाड़ियों से परिचय जाना और अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है और वे अपनी प्रतिभा से आगे बढ़ते हैं। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी रूचि के अनुसार खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े।
            कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि  लोदाम के आस-पास के ग्राम पंचायतों ने मिलकर खिलाड़ियों के लिए अच्छा खेल का आयोजन किया है और खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने आयोजन समिति को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ी अनुशासन सीखता है, स्वास्थ्य और शरीर बेहतर बनता है। सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने सभी खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों में उत्साह एवं ललक देखने को  मिल रहा है। खिलाड़ियों का शरीर खेल से स्वस्थ, निरोग और तंदुरूस्थ रहता है। खिलाड़ियों को हार-जीत की परवाह किए बगैर खेल भावना से खेलना चाहिए। ग्रामीण पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 5-10 ग्रामों के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। बालक-बालिकाओं के लिए प्रतियोगिता में कबड्डी, खो, शतरंज, दौड़, वालीबाल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।