Home छत्तीसगढ़ कैबिनेटमंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण...

कैबिनेटमंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण का भूमिपूजन किया

137
0

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए 5  ई-रिक्शा का किया शुभारंभ

    कवर्धा, 14 जनवरी 2021

प्रदेश के परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम, डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री भीखम कोसले, श्री मोहित महेश्वरी, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री चुनवा खान, श्री अशोक सिंह, श्री सुनील साहू, श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री राजकुमार तिवारी, श्रीमती गंगोत्री योगी, श्री आकाश केशरवानी सहित पार्षदगण एवं शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
    कबीरधाम जिले के जिला मुख्यालय कवर्धा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम का यह पहला स्कूल खुलने जा रहा है। राज्य शासन द्वारा इस स्कूल के भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 48 लाख रूपए की मंजूरी दी गई है। इस स्कूल में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा देने सर्व सुविधा युक्त प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय, ओपन जिम, बच्चों की खेलने की सुविधा, आॅडिटोरियम, शौचालय, साइकल स्टैंड, स्वच्छ पानी पीने की उत्तम व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं होगी। बेहतर और उत्कृष्ट शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर के साथ अध्यापन कराया जाएगा। वर्तमान मे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा पहली में 81, दूसरी में 96, तीसरी में 104, चैथी में 43, पांचवी में 41, छठवीं में 41, सातवी में 51, आठवी में 50, नवमी में 50, दसवी में 36, ग्यारहवी में 91 कुल इस तरह स्वामी आत्मानंद के इस स्कूल में 682 विद्यार्थी अध्यनरत है। 
    कोवडि-19 कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पढ़ई तुहंर दुआर कार्यक्रम के तहत आॅनलाईन पढ़ाई, टेस्ट परीक्षा, एसाईमेंट तथा विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक गतिविधियां और प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 
    उल्लेखनीय है कि शिक्षा हर समाज और देश की प्रगति का प्रतिबिम्ब है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच से छत्तीसगढ़ सरकार ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है, जो कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं थे। छत्तीसगढ़ शासन ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा के प्रबंध में एक और कड़ी को शामिल कर लिया है। यह कड़ी अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूल हैं, जहां बच्चों को मुफ्त में राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दिए जाने की पहल शुरू कर दी गई है।
    छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी भाषी राज्य के छात्रों की प्रतिभा निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के काबिल बनाने के उद्देश्य से अंग्रेजी मीडियम में अध्ययन-अध्यापन को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद के नाम से इंग्लिश मीडियम के स्कूल की शुरूआत की गई है। प्रथम चरण राज्य में 52 इंग्लिश मीडियम स्कूल राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में शुरू कर दिए गए हैं। आगामी शिक्षा सत्र से 100 और नए इंग्लिश मीडियम स्कूल ब्लाक मुख्यालयों में खोले जाएंगे।
    प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा का शुभारंभ करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होनें ई-रिक्शा का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता दीदीयों को नए ई-रिक्शा के लिए बधाई दी तथा उनके द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। शुभारंभ अवसर पर श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका  उपाध्यक्ष जमील खान, सभापति नरेन्द्र देवांगन, भीखम कोसले, चुनुवा खान, अरूधंति चंद्रवंशी, सुशीला धुर्वे, पार्षद अशोक सिंह, मोहित माहेश्वरी, सुनील साहू, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, श्रीमती गंगोत्री योगी, श्री राजकुमार तिवारी, श्री आकाश केशरवानी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
    नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए बताया कि स्वच्छ शहर के अभियान में एक कदम और बढाते हुए महिला समूह की बहनो ने हाथ में रिक्शा लेकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए वार्डो में निकलना स्वच्छता की दिशा में एक महत्तवपूर्ण कदम है। कवर्धा शहर की आबादी लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जाना आवश्यक है। स्वच्छता दीदीयों व निकाय के वाहनों से लगातार डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है।
    नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना काल के दौरान 4 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया था। स्वच्छता के क्षेत्र में कवर्धा नगर  प्रदेश में अपना महत्तवपूर्ण स्थान बनाए उसके लिए प्रयास करते हुए पुनः 14 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 5 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया है। जिसका शुभारंभ आज कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा कवर्धा प्रवास के दौरान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 
    नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वार्डो में कचरा कलेक्शन हेतु पहुंचने वाले स्वच्छता महिला शक्ति के कार्यो का सम्मान करते हुए घर का कचरा उनके रिक्शा में ही डाले। शहर में साफ-सफाई आसानी व बेहतर तरीके से हो इसके लिए नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे और कवर्धा को साफ व सुंदर बनाने में अपना योगदान देवें