जगदलपुर, 10 जनवरी 2021
भारत सरकार के ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर कृष्ण ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों द्वारा निर्मित कला-कृति उत्पादों को बढ़ावा देने एवं बाजार उपलब्ध करवाने हेतु ट्राइब्स इंडिया मार्केट की शुरुआत की जा रही है. इसके साथ ही बस्तर जिले में इमली, महुआ, टोरा आदि वनोपजों के प्रसंस्करण हेतु सेमरा में ट्रायफूड की स्थापना की जाएगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा आदिवासियों को लाभ मिले. यह पहल आदिवासियों को आर्थिक रूप से सशक्त करेंगी।
आदिवासी कारीगरों, उत्पादकों और एमएफपी इकट्ठा करने वालों की आय सृजन और आजीविका में तेजी लाने के लिए बस्तर में ट्राइफेड एंड जिला प्रशासन के मध्य एमओयू किया गया है। ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर कृष्णा और कलेक्टर श्री रजत बंसल के द्वारा एमओयू में हस्ताक्षर किया गया। एमओयू के माध्यम से जिले में एमएसपी में अधिक उत्पाद को शामिल करना, सेमरा में फूड प्रॉसेसिंग प्लांट की स्थापना, जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए कारीगरों का पंजीकरण, ट्राइबल स्टार्ट अप इको सिस्टम के लिए लॉन्ग टर्म फंड फिजिबिलिटी, शीर्ष भारतीय कला संस्थान से बस्तर के कला और शिल्प को जोड़ना, बस्तर क्षेत्र की वन धन समिति को ट्रायफेड के ट्राइफूड प्रोजेक्ट और जिला प्रशासन के मध्य जोड़ना जैसे विषयों में सहमति बनी है।