जिले में युवा जनप्रतिनिधियों और श्रमिकों ने सुना लोकवाणी : फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम देवरी और छुरा के सिवनी में सुना गया लोकवाणी
गरियाबंद 10 जनवरी 2021
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मासिक रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी को आज जिले में उत्साह के साथ सुना गया। फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी में युवा जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधियों ने लोकवाणी का सामूहिक श्रवण किया । इसी तरह छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिवनी में श्रमिकों ने काम के दौरान ही लोकवाणी का श्रवण किया । लोकवाणी सुनने के पश्चात देवरी में आयोजित कार्यक्रम श्री भाव सिंह साहू ने कहा की मुख्यमंत्री युवाओं के कौशल उन्नयन और रोजगार दिलाने में की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहे है ।उनके द्वारा किए गए कार्य से बेरोजगारी की दर कम हो गई है ।श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हर क्षेत्र में युवाओं का ध्यान रखा गया है । ज्ञात है कि लोकवाणी की 14 वीं कड़ी में आज मुख्यमंत्री ने युवाओं के ऊपर चर्चा की । उन्होंने राज्य में युवाओं की भागीदारी और उनके राज्य में किए गए कार्यों को उल्लेखित किया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर आधारित संस्मरण बताएं । उन्होंने विभिन्न बिंदु के माध्यम से अपनी बात रखी ।जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायतों और विकास खंडों में लोकवाणी का श्रवण किया गया । विकास खंड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत देवरी में लोकवाणी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी को याद किया गया और उनके द्वारा राष्ट्र हित और जनहित में जो कार्य किया उसका उल्लेख करते हुए युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया।मुख्य मंत्री ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा युवाओं के हित में जो कदम उठाया जा रहा है उसका विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श श्री भावसिंग साहू, जनपद सी ई ओ हरिराम सिदार ,पंचायत इंस्पेक्टर नूतन लाल साहू, कार्यक्रम अधिकारी कपिल नायक ,सहायक विकास विस्तार अधिकारी आर के ध्रुव, वकील हेमराज साहू ,सरपंच भागवत साहू, उपसरपंच डिगेश कुमार साहू ,पंच गण हीरा बाई साहू,कुंती बाई साहू,चंद्रिका साहू,रामचरण साहू,अमोला घृतलहरे,भीखम साहू,दयालु साहू,लच्छनू साहू,सुरेन्द्र साहू,उच्च श्रेणी शिक्षक उदय राम साहू ग्रामीण यादराम साहू,बिसाहू राम साहू,ओमप्रकाश तथा पंच गण सोन बाई,उमा बाई तारक,दुर्गा बाई तारक,केशर बाई साहू,नंदनी बाई साहू,हीरा बाई साहू,प्रदीप कुमार साहू,सरोजनी तारक, धर्मीन साहू,रामनारायण साहू,सहित ग्रामीण शामिल हुए। इसी तरह विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत सिवनी में मनरेगा श्रमिकों ने कार्यस्थल पर ही लोकवाणी सुना।