Home छत्तीसगढ़ संयुक्त जिला कार्यालय भवन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी

संयुक्त जिला कार्यालय भवन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी

163
0

बलरामपुर 07 जनवरी 2021

जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के पिछले दो वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जा रहा है। जिले के समस्त विकासखण्डों में फोटो प्रदर्शनी आयोजित करने के पश्चात कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भूतल में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। कलेक्टर श्री धावड़े के मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी आमजनों तक पहुंचे तथा लोग शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित हो, इसी उद्देश्य से फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। कार्यालय कलेक्टर में आने वाले नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। फोटो प्रदर्शनी जनता से संवाद का एक सशक्त माध्यम है तथा चित्रों के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी लोगों को आकर्षित कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दो वर्ष में हुए उल्लेखनीय कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन से आम नागरिकों के जीवन में आ रहे बदलाव को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच पहुँचाया जा रहा है। संयुक्त जिला कार्यालय में पहुंचे श्री गंगा राम ने बताया कि वह अपने पुत्र के किसी काम के सिलसिले में शिक्षा विभाग के कार्यालय आये थे, तभी उन्होंने जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सभी वर्गों के लिए विकास के सभी पहलुओं पर न केवल कार्ययोजना तैयार की है बल्कि उनका क्रियान्वयन कर छत्तीसगढ़ की जनता के हितों की रक्षा की है तथा उन्हें लाभान्वित किया है। वर्तमान सरकार सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट बाजार क्लिनिक योजना तथा वनाधिकार पत्र प्रदान करते हुए अंतिम व्यक्ति तक संकल्पित होकर इन  योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में आने वाले लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना कर रहे है। लोग कार्यालयीन समय में आकर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।