Home देश अनियंत्रित ट्रक जीप पर पलटा, चार की मौत

अनियंत्रित ट्रक जीप पर पलटा, चार की मौत

337
0

बेकाबू ट्रक जीप पर पलटा, चार की मौत   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मथुरा-बरेली राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक एक जीप को रौंदता हुआ उस पर ही पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के अलवर से नौ लोग जीप में सवार होकर गंगा स्नान के लिए उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में स्थित सोरों जा रहे थे। सोमवार की रात करीब 10 बजे सिकंदराराऊ से निकलकर नगला जलाल गांव के पास स्थित बिजली घर के पास सामने से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक जीप से टकरा कर उसके ऊपर पलट गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जीप चालक राम निवास मीणा, एक अज्ञात युवक और 10 साल की लड़की और पांच साल के अज्ञात लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और जीप में से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।