Home छत्तीसगढ़ खेल का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है – आशीष...

खेल का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है – आशीष छाबड़ा

147
0

ग्रामीण क्रिकेट कप पर सांकरा ईलेवन का हुआ कब्जा – विधायक आशीष छाबड़ा

बेरला ब्लाक के ग्राम पिरदा में स्पीड बॉयज न्यू स्पोर्ट्स क्लब एव समस्त ग्रामवासियो द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगता के समापन समारोह में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये..

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने खेल प्रेमी जनो को संबोधित करते हुये कहा की ग्राम पिरदा में स्पीड बॉयज न्यू स्पोर्ट्स क्लब एव समस्त ग्रामवासियो के द्वारा ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगता का भव्य आयोजन किया गया,बड़ी संख्या में आस पास के हमारे क्रिकेट टीमो ने इस प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाया हमारे क्रिकेट टीम के साथियों के द्वारा ग्राम पिरदा में प्रतिवर्ष आपसी समरसता भाई चारे आपसी सद्भावना के साथ एकजुटता का परिचय देते हुये पिरदा में खेलो का आयोजन निरंतर किया जा रहा है,मैं जब विधायक भी नही था तब भी आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला किसी भी परम्परा को चालू करना साथ ही साथ उस परंपरा का लगातार निर्वाहन करना दोनों में काफी अन्तर है खेल हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है, हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए,जब दो टीमो के बीच प्रतिस्पर्धा होती है तो एक टीम की जीत व दूसरी टीम की हार होती है खेल में हार जीत मायने नही रखता मायने रखता है हम खेल को किस उद्देश्य के साथ खेले है,
प्रतियोगिता में काफी टीमो ने हिस्सा लिया था टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला सांकरा ईलेवन और स्थानीय टीम पिरदा के मध्य खेला गया जिसमे सांकरा टीम के साथियों के द्वारा बढ़िया खेल का प्रदर्शन कर इस टूनामेंट में विजयी रही। की टूर्नामेंट के विजेता टीम सांकरा ईलेवन को को प्रथम पुरुस्कार 31 हजार रूपये व ट्रॉफी एव उपविजेता टीम पिरदा इलेवन को 15 हजार व ट्रॉफी विधायक आशीष छाबड़ा प्रदान किया गया। वही प्रतियोगिता के अन्य आकर्षक पुरुस्कार भी खिलाड़ियों को विधायक के द्वारा प्रदान किया गया साथ में नेतराम निषाद,भीखम साहू,हिरा वर्मा अध्यक्ष जनपद पँचायत बेरला,रामेस्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद बेरला,हर्षलता वर्मा सदस्य जनपद बेरला,महेत्तर साहू,कमल साहू सभापति जनपद बेरला,संध्या परगनिहा सरपँच पिरदा,गायत्री वर्मा सरपँच हरदी,खिलावन ध्रुव, बबली सोनवानी,सुभम वर्मा,कृष्ना चतुर्वेदी, डेविड चतुर्वेदी,ख़िलावन वर्मा,संजू परगनिहा,रोशन परगनिहा,बलदेव परगनिहा,शिव मढ़रिया,राजेश साहू,शत्रोहन ध्रुव, गंगाधर,हीरालाल देशलहरे,राधे बंजारे, युवराज साहू,अनिल टिकहिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमीजन-ग्रामवासि उपस्थित रहे