Home छत्तीसगढ़ एक लाख इनामी राशि वाला ए.बी.एस. कप का धमाकेदार समापन

एक लाख इनामी राशि वाला ए.बी.एस. कप का धमाकेदार समापन

8
0

भिलाई /एबीएस प्रीमियर लीग सीजन – 4, क्रिकेट मैच 18 जनवरी को धमाकेदार तरीके से समापन हुआ, जिसमे विजेता लंकेश टीम खुर्सीपार को एक लाख नकद कैश व चमचमाती ट्राफी तथा उपविजेता टीम साउथ सुपर स्टार को पचास हजार कैश व चमचमाती ट्राफी मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी द्वारा प्रदान किया गया l
यह मैच छत्तीसगढ़ की अग्रणी कामर्स संस्था ABS FOUNDATION व RR क्रिकेट क्लब, न्यू आजाद गणेश उत्सव समिति के द्वारा सेक्टर-2, के ग्राउंड पर CA सौरभ गोयल की स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित कराया गया था l टूर्नामेंट में इस बार IPL की तर्ज पर AUCTION(आक्सन) के द्वारा खिलाडियों का सलेक्सन किया गया था l इस बार टूर्नामेंट का LIVE प्रसारण भी किया गया था जिसे पुरे देश, प्रदेश के लोग इस टूर्नामेंट को देखे और काफी सराहना भी किये l इस प्रकार के टूर्नामेंट से स्पोर्ट्स व क्रिकेट का प्रचार – प्रसार होता है l इस टूर्नामेंट में अध्यक्ष अभिषेक राय, सी.ए भूषण चिपड़े, सी.ए अंकेश सिन्हा, प्रवीण उपाध्याय, समिति के अध्यक्ष जे. श्री निवास रावज, अन्य कमेटी के सदस्य अरुण कुमार, निर्मल सिंह, रवि, गुरु, दिलेश्वर राव, महेंद्र, प्रतीक व शशांक जी का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है