Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद 2026 मे नये सदस्यों को जोड़ने के साथ करेगा...

छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद 2026 मे नये सदस्यों को जोड़ने के साथ करेगा रचनात्मक कार्य -प्रभुनाथ बैठा

37
0

भिलाई /छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक प्रभुनाथ बैठा के नेतृत्व में केंद्रीय कार्यालय पावर हाउस में प्रमुख पदाधिकारीयों की उपस्थिति में रखी गई जिसमें नव वर्ष की सबको केक काटकर बधाई दी गई । 2026 में रचनात्मक कार्य करने पर विचार किया गया सबसे पहले सदस्यता अभियान के तहत सभी भोजपुरी प्रेमियों को संगठित करने पर विचार किया गया। आर्थिक स्थिति से मजबूती हेतु₹100 सदस्यता शुल्क के माध्यम से भोजपुरी प्रेमियों को संगठन में जोड़ा जाएगा यह राशि प्रत्येक माह जमा करनी होगी इसका शपथ पत्र के माध्यम से सहयोग के रूप में ली जाएगी ताकि संगठन को चलाई जा सके संरक्षक सदस्य वह सदस्य होंगे जो प्रत्येक माह 1100 की राशि भोजपुरी परिषद के अकाउंट में जमा करेंगे , दोस्तों बिना सहयोग राशि के कोई भी संगठन नहीं चल सकता । परिषद का विस्तारीकरण भी किया जाएगा जिसमें तीन उपाध्यक्ष दो सचिव एक कार्यकारी अध्यक्ष होंगे । संगठन को चलाने हेतु उन्हीं लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी जो पद की गरिमा को समझ सके ।अपने भोजपुरी संस्कृति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख त्योहारों को धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया है समाज में गरीब निर्धन कन्याओं की शादी भोजपुरी परिषद करने जा रही है जो भी भाई आर्थिक रूप से कमजोर हो संगठन के पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं । मेधावी छात्र-छात्राओं, मेधावी खेल क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले भोजपुरी खिलाड़ी को सम्मान व प्रोत्साहन दिया जाएगा । चिकित्सा , कलाकारी , साहित्यिक क्षेत्र में प्रभारी के माध्यम से संगठन को एवं संस्कृति को विकास की जाएगी जिम्मेदार सभी पदाधिकारी से निवेदन किया गया है की अपनी पदों का गरिमा रखते हुए कार्य करें पिछले किए गए सम्मान समारोह में सभी पदाधिकारी गणों को धन्यवाद दी गई जिनके सहयोग व आशीर्वाद से कार्यक्रम सफल रहा । भोजपुरी समाज के मुख्य मार्गदर्शक परम संजय ओझा के साथ-साथ शिक्षा विद मदन मोहन त्रिपाठी , उद्योगपति संतोष शर्मा जी । शिक्षाविद संतोष राय , उद्योग पति के के झा , भिलाई उद्योग चेंबर अध्यक्ष व भोजपुरी गौरव श जेपी गुप्ता होंगे। इस बैठक में प्रमुख रूप से परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभु नाथ बैठा, प्रदेश युवा प्रभारी ठाकुर मनोज कुमार सिंह, महासचिव बीपी सिंह, शंभू नेता, मोतीलाल बैठा, टी एन पांडे,बीएन चौबे, निरंजन हजारी, मनोज कुमार चौधरी के, साथ भारी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे। ।