भिलाई/ नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन की छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा कोरबा जिला इकाई के सौजन्य से वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ कोरबा नगर निगम की अध्यक्षा श्रीमती संजू देवी राजपूत ने भारत माता एवं भगवान धनवंतरी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति लोगों में आ रही जागरूकता में ऐसे आयोजनों के भूमिका की प्रशंसा भी की व आयुर्वेद को प्राचीनतम एवं हानिरहित चिकित्सा पद्धति बताते हुए आधुनिक चिकित्सा परंपरा के अपेक्षाकृत ज्यादा सुलभ एवं श्रेष्ठ बताया। इस शिविर में सुप्रसिद्ध वरिष्ठ नाड़ी वैद्य शिव कुमार शर्मा, नाड़ी वैद्य डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा, आयुर्वेद दंत चिकित्सक डॉ विकास अग्रवाल एवं स्त्री रोगों के विशेष अनुभवी डॉ. वागेश्वरी शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
पूर्णतः निःशुल्क आयोजित इस शिविर में लगभग 150 मरीजों ने लाभ उठाया जिनमें से गंभीर बीमारियों के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अन्य जांच आदि हेतु परामर्श दिया गया।
शिविर को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा, कोरबा इकाई के अध्यक्ष डॉ संजय वैष्णव, डॉ अश्वनी आर्य, डॉ प्रदीप कश्यप ने विशेष सहयोग दिया तथा नीमा कोरबा के समस्त सदस्यगणों ने अपनी उपस्थिति दी।



