भिलाई /भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन, भिलाई (प.क्र-6976) के तत्वावधान में डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान ‘समारोह एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
वेद प्रकाश सूर्यवशी ने कहा कि हमारे लोगों ने अपने जीवन के 60 वर्षों तक भिलाई इस्पात संयंत्र को तन और मन से उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं जिसके फलस्वरूप भिलाई इस्पात संयंत्र ने 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी हासिल किया है। हम उन श्रमवीरों के सम्मान के साथ-साथ उनकी अर्घागनी का भी सम्मान कर रहें हैं, जिन्होने हर तकलीफों में उनका साथ दिया है, जिसके कारण ही श्रमवीरों ने अपनी डयूटी कुशलता के साथ कर सके और आज सकुशल सेवानिवृत्त हो रहे है।
सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष श्री दशरथ प्रसाद अहिरवार ने कुछ टिप्स देते हुए बताया कि हमारे श्रमवीर साथीगण अपने पैसों का सही जगह निवेश करे जिससे उन्हें जीवन यापन के लिए एक अच्छी रकम प्रतिमाह मिल सकें। परंतु निवेश करने के समय किसी भी प्रकार के लालच या झांसे में न आयें, सोच समझ कर निवेश करें।दिसम्बर-2025 में सेवानिवृत्त होने वाले श्रमवीर जिसमें कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के श्री श्री आदूराम गोयल, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सी बी सी प्रचालन, श्री हरिश्चंद्र भरतद्वाज, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सी बी सी प्रचालन, श्री कमलेश कुमार लरेन्द्र, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सी बी सी प्रचालन, श्री प्रभु लाल, इजीनियरिंग एसोसिएट, सी बी सी प्रचालन, श्री पिरित राम ठाकुर, इंजीनियरिंग एसोसिएट, मैकेनिकल मैटेनेंस को शॉल, श्रीफल, एसोसिएशन की ओर से यादगार ब्रोसर, एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित पत्रिका नया सवेरा, मिठाई एवं फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही जीवन के हर सुख-दुख में साथ निभाने वाली, श्रमवीरों के जीवन संगनियों का भी इस सम्मान समारोह में पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, शशाक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, संगठन सचिव परमेश्वर कुर्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, उत्तम मडावी, संजय कुमार, कुजलाल ठाकुर, यशवंत नेताम, कार्यकारणी सदस्य धरमपाल, श्जीतेन्द्र कुमार भारती, धरम पाल, विभागीय समिति कोक ओवन के अध्यक्ष हेमन्त भुआर्य, लेखराज घरेन्द्र, धनजय मेश्राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का संचालन महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन हेमन्त भुआर्य ने किया।



