भिलाई /मास्टर्स मॉर्टसरी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मन मोहक प्रस्तुति देकर सबका मन जीत लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेन्द्र सिकेबाल सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (CID) विशेष अतिथि के रूप में उमेश सिंह (समाजसेवी), डाक्टर श्री मती पूजा सियाल, रामा कोचिंग के एकेडमिक डायरेक्टर प्रकाश पालीवाल, एबीएस फाउंडेशन के डायरेक्टर सी.ए. भूषण चिपड़े भिलाई साईं प्रयास एजुकेशन सोसायटी के सदस्य अभिषेक राय, प्रवीण उपाध्याय, स्कूल के डायरेक्टर श्री मती मिनाक्षी सिंह व हेड मिस्ट्रेस दामिनी वर्मा तथा शिक्षा जगत से जुड़े हुए अनेक गणमान्स महानुभाव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बच्चो के द्वारा इस कार्यक्रम में बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दिया गया जिसका मुख्य विषय पारिवारिक रिस्मों से था, जिसमें लगभग कुल 90 छात्रो ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर नृत्य व कहानी के माध्यम से भारतीय संस्कृति के बारे में रोचक जानकारी दी। वहीं K.G- II, की एक छात्रा मन्नत कौर ने गणेश जी भजन पर प्रस्तुति देकर सबको ध्यानयुक्त कर दी, कुछ बच्चों ने हास्स नाटक की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिये।
मुख्य अतिथि नरेंद्र सिकेवा ने बच्चो को सर्टिफिकेट व मैडल देकर पुरस्कृत किये तथा शैक्षिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए विद्यालय की सराहना की और सबकी प्रसंशा करते हुए कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है की यहाँ बच्चो को शिक्षा के साथ रिस्मों की अहमियत को भी बताया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। संस्था के डायरेक्टर मीनाक्षी सिंह जी का कहना है की हम लोग स्कूल में बच्चो को भारतीय गुरुकुल पद्धति के द्वारा सिखाते है जिससे बच्चे जल्दी समझ जायें। एबीएस फाउंडेशन के डायरेक्टर भूषण चिपडे जी ने बच्चों के परफार्मेंस की बहुत सराहना की और कहा कि बच्चो को बचपन से ही जो यह नैतिकता व अनुशासन सिखाया जा रहा है यह बहुत ही अच्छा है। अभिभावकों से यही अपील है की वे अपने बच्चो को स्कूल के अलावा घर में भी ध्यान दे।



