विकास पुरुष ने ठाना है, कुरूद को नंबर-1 बनाना है।
कुरुद /छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अनुपूरक बजट 2025-26 में कुरूद विधानसभा को विभिन्न विकासकार्यों हेतु लगभग *80 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक स्वीकृति* मिली है।
यह उपलब्धि हमारे जननायक, *’विकास पुरुष’ अजय चंद्राकर जी* के अथक प्रयासों और प्रदेश के *यशस्वी मुख्यमंत्री साय के सुशासन का परिणाम है।
इन कार्यों से कुरूद में विकास का नया सूरज उगेगा, *क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे एवं मजबूत अधोसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) उन्नत तकनीक और शुद्ध पेयजल की सुविधा* से क्षेत्र परिपूर्ण होगा।
इस ऐतिहासिक सौगात के लिए विधायक का समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक आभार एवं क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत बधाई।



