Home छत्तीसगढ़ कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का पारिवारिक परिचय सम्मेलन का आयोजन 21को

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का पारिवारिक परिचय सम्मेलन का आयोजन 21को

11
0

भिलाई /विगत 30 वर्षों से निरंतर कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, मानव आश्रम, सेक्टर-1,0 भिलाई में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक पारिवारिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करता आ रहा हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष भी 21 दिसम्बर, 2025 रविवार को सुबह 10:30 बजे से पारिवारिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि  सुनील दीक्षित (मैनेजिंग डायरेक्टर एफ एस एन एल), भिलाई एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री विशाल शुक्ल जी, मुख्य महाप्रबंधक सेल रिफेक्ट्री यूनिट भिलाई की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया है।
इस सम्मेलन में भिलाई – दुर्ग के साथ ही साथ संपूर्ण छत्तीसगढ़ के कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अलावा कई अन्य प्रांतों से भी कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के गरिमामय व्यक्तियों का आगमन हो रहा है।
इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतियों को अपने -अपने गरिमामय व्यक्तित्व को समाज के समक्ष रखने हेतु मंच प्रदान किया जाता है और विवाह योग्य युवक -युवतियो के लिए उपयुक्त जीवन साथी के चयन के लिए भी प्रयास किया जाता हैं।
इस आयोजन में 75 वर्ष पूर्ण कर चुके समाज के आधार स्तंम्भ रहे स्वजनों का “कौस्तुभ सम्मान” से सम्मानित भी किया जाएगा।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज भिलाई दुर्ग ने समाज द्वारा नवनिर्मित डिजिटल तकनीकी के माध्यम से भी संपूर्ण विश्व में निवासरत कान्यकुब्ज ब्राह्मणों को एक एप के माध्यम से जोड़ा गया है। इस अवसर पर इस एप का विवरण दिया जायेगा।
इसके साथ समाज द्वारा देश-विदेश में निवासरत कान्यकुब्ज ब्राह्मणों के विवाह योग्य युवकों-युवतियों के प्राप्त विवरणों को संकलित कर चेतना पत्रिका 30 वां अंक का विमोचन भी किया जाना है।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन से आपसी सहयोग सहभागिता की भावनाओं के विकास हेतु नये नये मार्ग प्रशस्त होते हैं।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच के अध्यक्ष और महासचिव ने सभी सदस्यों ने इस आयोजन में शामिल होने और अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने का आग्रह किया है।