फाफ डु प्लेसिस के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने भी IPL 2026 में हिस्सा नहीं लेने और PSL 2026 में खेलने का फैसला किया है। चार दिनों के भीतर ऐसा निर्णय लेने वाले वे दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।
इससे पहले 29 नवंबर को RCB के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने IPL से अपना नाम वापस लेकर PSL खेलने की घोषणा की थी। IPL का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है।



