Home देश समुद्री ताकत बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना का मास्टर प्लान

समुद्री ताकत बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना का मास्टर प्लान

49
0

 

भारतीय नौसेना ने 2035 तक नए 175 जहाजों का बेड़ा तैयार करने का लक्ष्य रखा है और पनडुब्बियों को शामिल करने की योजना बनाई है. इस बीच भारतीय नौसेना ने युद्धपोत हिमगिरि पर एक वीडियो जारी किया, जिसे आज विशाखापत्तनम में सेना में शामिल किया जाएगा. दरअसल, भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए करीब 17 नए युद्धपोत और 9 पनडुब्बियों को मंजूरी मिलने की तैयारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह सब कुछ अलग-अलग मंजूरी प्रक्रिया में हैं.

फिलहाल देश में नौसेना के 61 युद्धपोत और पनडुब्बियों का निर्माण अलग-अलग चरणों में जारी है और नए जहाज भी देश में ही बनाए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, 70 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट 17 बी के तहत 7 अगली पीढ़ी के फ्रिगेट और दो मल्टी पर्पज पोत बनाने का प्रस्ताव जल्द ही आएगा. वहीं, प्रोजेक्ट 75 इंडिया (I) के तहत 70 हजार करोड़ रुपए की लागत से 6 अत्याधुनिक पनडुब्बियां और प्रोजेक्ट 75 (एड-ऑन) के तहत करीब 36 हजार करोड़ रुपए में 3 स्कॉर्पीन क्लास की पनडुब्बियां भी बनाई जाएंगी.

फिलहाल देश में नौसेना के 61 युद्धपोत और पनडुब्बियों का निर्माण अलग-अलग चरणों में जारी है और नए जहाज भी देश में ही बनाए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, 70 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट 17 बी के तहत 7 अगली पीढ़ी के फ्रिगेट और दो मल्टी पर्पज पोत बनाने का प्रस्ताव जल्द ही आएगा. वहीं, प्रोजेक्ट 75 इंडिया (I) के तहत 70 हजार करोड़ रुपए की लागत से 6 अत्याधुनिक पनडुब्बियां और प्रोजेक्ट 75 (एड-ऑन) के तहत करीब 36 हजार करोड़ रुपए में 3 स्कॉर्पीन क्लास की पनडुब्बियां भी बनाई जाएंगी.