Home छत्तीसगढ़ भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ का 17वां त्रैवार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न

भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ का 17वां त्रैवार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न

25
0

भिलाई/भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ का 17वां त्रैवार्षिक अधिवेशन 27-28 अप्रैल 2025 को विशाखापट्टनम में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान महासंघ की विगत गतिविधियों की व्यापक समीक्षा की गई, संगठनात्मक विषयों पर गहन विमर्श हुआ तथा अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इसके साथ ही, संगठन की नई केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन भी सम्पन्न हुआ।

इस अधिवेशन में भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए गौरव की बात यह रही कि संयंत्र से तीन प्रतिनिधियों को केंद्रीय टीम में स्थान मिला है। श्री अमित कुमार सिंह को महासंघ का सचिव, जबकि श्री सुदीप सेनगुप्ता एवं श्री अनिल कुमार सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर भिलाई इस्पात संयंत्र के समस्त श्रमिकों एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से  रवि शंकर सिंह,  हरिशंकर चतुर्वेदी,  कैलाश सिंह, अरविंद सिंह,  प्रकाश कुमार सोनी,  सुरेंद्र चौहान,  जी. प्रकाश अग्रवाल,  रमेश दत्त पांडे,  रामकुमार साहू तथा  संजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्यजनों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नवगठित केंद्रीय टीम से यह अपेक्षा की जाती है कि वह इस्पात उद्योग के मजदूरों के अधिकारों की प्रभावी रक्षा करेगी तथा संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।यह जानकारी अनिल कुमार सिंह कार्यकारिणी सदस्य भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ ने दी है