भिलाई/ भिलाई के एसीसीयू मे पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1622, रिंकू कुमार सोनी को अपराध क्रमांक 49/2025, धारा 316, 317(4), 324(5) बी.एन.एस. के एक मामले में संलिप्तता के संदेह पर 03 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक दुर्ग के आदेश से निलंबित कर रक्षित केंद्र दुर्ग से संबद्ध किया गया था।
इस मामले की जांच का जिम्मा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई को सौंपा गया था। जांच के दौरान गवाहों के बयान, दस्तावेजों एवं अन्य साक्ष्यों का गहन अध्ययन किया गया, लेकिन आरक्षक रिंकू कुमार सोनी की आरोपियों के साथ किसी प्रकार की संलिप्तता का कोई पुष्ट प्रमाण नहीं मिला।
जांच रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि आरक्षक सोनी का निलंबन 03.03.2025 के दोपहर से 15.04.2025 के पूर्वान्ह तक की अवधि ड्यूटी में मानी जाएगी।इस निर्णय से यह स्पष्ट होता है कि प्रथम दृष्टया संदेह के आधार पर की गई कार्रवाई के बावजूद, निष्पक्ष जांच के उपरांत आरक्षक सोनी को राहत प्रदान की गई है।