Home छत्तीसगढ़ 1600 मीटर दौड़ का आयोजन क्रीड़ा भारती दुर्ग एवं मरोदा एथलेटिक्स क्लब...

1600 मीटर दौड़ का आयोजन क्रीड़ा भारती दुर्ग एवं मरोदा एथलेटिक्स क्लब के द्वारा सीआईएसएफ ग्राउंड नेवई में किया आयोजित

40
0

भिलाई-दुर्ग /हनुमान जयंती एवं क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए 13अप्रेल को 1600 मीटर दौड़ का आयोजन क्रीड़ा भारती दुर्ग एवं मड़ौदा एथलेटिक्स क्लब के द्वारा सीआईएसएफ ग्राउंड नेवई में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  विधि यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 13 रिसाली निगम एवं अध्यक्षता  विनोद नायर (क्रीड़ा भारती विभाग प्रमुख एवं एनआईएस कोच एवं संयुक्त सचिव छ.ग.एथलेटिक्स एसोसिएशन।), विशिष्ट अतिथि के रूप में,श्री विशाल दीप नायर(जिला महामंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा) पूनम सपहा(सोसल मिडिया प्रभारी भाजपा दुर्ग ग्रामीण)सुनील कुमार नायर (संयुक्त सचिव छ.ग.एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ एथलेटिक्स कोच स्टील सिटी एथलेटिक्स क्लब भिलाई।) बी.आर.साहू(अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स खिलाड़ी)ने हनुमान जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मानीय अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर 1600 मीटर दौड़ का शुरुआत किया। इस पुरे प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के अलावा राजनांदगांव जिले सहित 100 से भी ज्यादा खिलाड़ियों एवं विभिन्न प्रकार की भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ा भारती के विभाग प्रमुख  विनोद नायर ने बताया कि 1600 मीटर दौड़ करने का उद्देश्य युवाओं में देश-प्रेम की भावना जागृत करते हुए विभिन्न प्रकार की भर्तियों अग्निवीर,पुलिस , एएसआई एवं अन्य भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम से लेकर तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को  3000 रुपए,2000 रुपए,1000 रुपए एवं चौथे एवं पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 500-500र रुपए का नगद ईनाम एवं मेडल सम्मानीय अतिथियों के द्वारा दिया गया। वहीं छठवें से लेकर‌ दसवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार एवं मेडल‌ से सम्मानित किया गया।
परिणाम -1600 मीटर दौड़ प्रथम-द्वारकाधीश राजनांदगांव, द्वितीय-जसवंत वर्मा -सभी दुर्ग से-तृतीय- लोमस कुमार, चतुर्थ- मनोज कुमार, पंचम- समीर कुमार, छटवां- चेतन कुमार, सातवां -भागवत यदु ,आठवां- कुणाल देवांगन, नवम- अमित पटेल, दसवां -नीरज रहे।
वही इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में  शिव भंडारी (टेक्निकल ऑफिशल एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया), दीपक पटेल( छ.ग.एथलेटिक्स फेडरेशन टेक्निकल ऑफिशल ) टेक्निकल ऑफिशल श्री बालकदास डहरे (खेल प्रशिक्षक क्रीड़ा भारती क्रीड़ा केंद्र खेलगांव खम्हरिया) सुरेश पुरसिया(टेक्निकल ऑफिशल दुर्ग) रहे।
यह पूरा आयोजन विनोद नायर विभाग प्रमुख (क्रीड़ा भारती एवं एनआईएस कोच एवं मड़ोदा एथलेटिक्स क्लब के समस्त खिलाड़ियों के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने मड़ोदा एथलेटिक्स क्लब के समस्त खिलाड़ीगणों में नाकेश्वर साहू (इंडियन आर्मी) नेम सिंह पोर्ते (छत्तीसगढ़ पुलिस) मनीष निषाद( इंडियन आर्मी) नेमचंद यादव (छत्तीसगढ़ पुलिस) गिरीश मेश्राम एमपीएड) महावीर सपहा, डोमेन्द्र देवांगन, संदीप यादव, आर्यन यादव,इकरार ,राहुल देशमुख( इंडियन आर्मी)एवं प्रमोद साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस पूरे आयोजन का सफल संचालन योगेंद्र दास साहू एवं आभार व्यक्त पूनम सपहा(मीडिया प्रभारी दुर्ग ग्रामीण भाजपा) ने किया।