अहिवारा / नगर पालिका परिषद अहिवारा ने न्यू घनश्याम होटल से सब्जी मंडी स्टेडियम रोड अब स्व देवीलाल धनकर रोड से जाना जाएगा देवीलाल धनकर एक सामाजिक व्यक्ति थे सर्व समाज के लिए काम किया आज मै नगर पालिका का अध्यक्ष हूँ तो उन्हीं की देन है उन्होंने ही एक छोटे से पौधे को वृक्ष का रूप दिया उनके सिद्धांतों को लेकर हम लोग चले आगे बढ़े आज धनकर समाज के लोग बड़ी संख्या में हम लोगों को हमारी परिषद को बधाई देने के लिए पहुंचे उनकी पुत्री सुनीता धनकर समाज के अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी देवीलाल धनकर के मित्र पुराणिक साहू परदेसी साहू समाजसेवी नरेंद्र धनकर गुरुजी नगर पालिका के उपाध्यक्ष अशोक बाफना बाफना, पार्षद इंद्रजीत रावत,ईश्वर शर्मा, अनुज साहू केशव महिलांग, पुरुषोत्तम वर्मा,समारू पटेल,विदेशी साहू,पूर्व पार्षद गायत्री साहू महिला समूह की पिंकी साहू, मनोज अग्रवाल समाजसेवी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अरुण शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रभान पाटिल, धनंजय सिंह,विवेक लालवानी, हरि वर्मा,खेमचंद जैन बड़ी संख्या में धनकर समाज की महिला पुरुष हमारे नगर पालिका परिषद को धन्यवाद देने के लिए शामिल हुए मैं नगर पालिका अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा दिल से धनकर समाज का आभार प्रकट करता हूं