अहिवारा /स्वरोजगार की ओर जय बूढ़ादेव महिला स्वयं सहायता समूह अहिवारा द्वारा चावल पापड़ बड़ी अचार बनाने का काम चल रहा है की स्वयं में हमारी बहनें आत्मनिर्भर बन सके सभी आम जनों से अनुरोध है कि उनके बने सामानों को खरीदें इससे उनकी सहायता भी होगी आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगा हमने स्वयं उनके पापड़ को खरीदा बहुत ही अच्छा स्वाद है और मार्केट से बहुत सस्ता है ऐसे ही कार्य हम धीरे-धीरे पूरे नगर में चालू करेंगे जैसे मसाला उद्योग जो हाथ के खलबट्टे मेंकुटेंमिलेंगे नर्सरी के क्षेत्र में पौधे तैयार करेंगे इनके हौसले बढ़ाने की जरूरत है इनके प्रोडक्ट को हम खुद एक नया मार्केट देंगे नगर पालिका अहिवारा क्षेत्र में उनके सारे सामान एक जगह मिल सके और एक छत के नीचे और बिक सके ऐसी हम व्यवस्था करेंगे मैं पार्षदों के साथ स्वयं मैं पार्षदों के साथ स्वयं सामान खरीदने गया जिसमें ईश्वर शर्मा 9 के पार्षद इंद्रजीत रावत पुरुषोत्तम वर्मा श्रीमती इंदिरा अरुण बंजारे हमारे कार्यकर्ता इंद्रभान पाटिल अरुण शर्मा उपस्थित थे मैं नगर पालिका अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा आप सभी से अनुरोध करता हूं उनके बने सामान को खरीदें और हमारी बहनों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करें