Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन के अनेक कीर्तिमान दर्ज किए

भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन के अनेक कीर्तिमान दर्ज किए

18
0

भिलाई /सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के साथ उत्पादन के लगभग सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ निष्पादन करते हुए रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में संयंत्र के लगभग सभी प्रमुख उत्पादन इकाइयों ने सर्वश्रेष्ठ अप्रैल-मार्च 2025 का रिकॉर्ड दर्ज किया है और इसके साथ ही संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट (ओएचपी), सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस-8 से हॉट मेटल का उत्पादन, एसएमएस-3 से ब्लूम उत्पादन के साथ तकनीकी सूचकांक के क्षेत्र में ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता और कुल मेटलिक चार्ज में शानदार निष्पादन दर्ज करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक कीर्तिमान दर्ज किया है। इसके साथ ही संयंत्र के सिंटर प्लांट-3, एसएमएस-3, प्लेट मिल और तकनीकी सूचकांक के क्षेत्र के कई बिन्दुओं पर सर्वश्रेष्ठ मार्च माह का रिकॉर्ड दर्ज कराया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन की उपलब्धियों के लिए बधाई देने और नए वित्त वर्ष के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए संयंत्र प्रबंधन निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के नेतृत्व में आज 01 अप्रैल को संयंत्र के विभिन्न विभागों में जाकर इस्पात बिरादरी को बधाई दी।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 में श्रेष्ठ निष्पादन करते हुए उल्लेखनीय उत्पादन कीर्तिमान दर्ज किया है। संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट ने कुल 21,30,919 टन मटेरियल हैडलिंग करते हुए मार्च 2024 के 20,97,476 टन के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान दर्ज किया है। इसी तरह संयंत्र के सिंटर प्लांट ने कुल 7,96,304 टन सिंटर उत्पादन कर जनवरी 2024 में दर्ज 7,90,112 टन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने बीते वित्त वर्ष में अनेक उपलब्धियां दर्ज की है। अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 2,66,214 टन हॉट मेटल का उत्पादन दर्ज किया है जो जनवरी 2025 के 2,53,460 टन से अधिक है। इसी तरह एसएसएस-3 ने 1,33,454 टन ब्लूम उत्पादन करते हुए मार्च 2023 के 1,28,487 टन के पुराने रिकॉर्ड को पार किया है।
शानदार तकनीकी सूचकांक
तकनीकी सूचकांकों के क्षेत्र में संयंत्र ने वित्त वर्ष 2024-25 में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। संयंत्र ने 2.18 टन क्यूबिक मीटर प्रतिदिन की सर्वश्रेष्ठ ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता दर्ज की, जो फरवरी 2025 की 2.04 टन की उत्पादकता से काफी अधिक है। इसी तरह एसएमएस-2 ने कुल मेटलिक चार्ज 1,104.80 किलोग्राम प्राप्त किया है जो फरवरी 2025 के 1,104.89 से बेहतर है।
सर्वश्रेष्ठ मार्च माह
भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने वित्त वर्ष 2024-25 के अन्तिम महीने मार्च 2025 में 5,46,870 टन सिंटर का उत्पादन दर्ज करते हुए मार्च 2023 के 5,38,095 टन को पीछे छोड़ दिया है। इसी तरह स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने कास्ट स्टील के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। एसएमएस-3 ने 3,27,408 टन उत्पादन किया, जो मार्च 2024 के 3,19,259 टन से अधिक है। संयंत्र की प्लेट मिल ने भी पूरे मनोवेग से 34,707 टन हाई टेंसाइल प्लेटों का उत्पादन किया है जो मार्च 2024 के 33,226 टन से अधिक है। इसी तरह तकनीकी सूचकांकों में ब्लास्ट फर्नेस-6 की सीडीआई रेट, ब्लास्ट फर्नेस 1 से 8 तक का कोक दर, एसएमएस-3 का कुल मेटलिक चार्ज और श्रम उत्पादकता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मार्च महीना दर्ज किया है।