रायपुर :उप मुख्यमंत्री तथा बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव और खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेमेतरा जिला मुख्यालय में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। बेमेतरा के कंतेली इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य आयोजन में 171 जोड़े पारंपरिक रीति-रिवाजों से परिणय सूत्र में बंधे। गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए शासन की ओर से हर दंपत्ति को 35 हजार रुपए के चेक और 15 हजार रुपए के उपहार प्रदान किए गए। उप मुख्यमंत्री श्री साव और खाद्य मंत्री श्री बघेल ने सभी नवदंपत्तियों के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री दीपेश साहू और श्री ईश्वर साहू भी सामूहिक विवाह में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मुख्य अतिथि के रूप में सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस स्टेडियम में 171 बेटियों के विवाह से 342 परिवार एक हो रहे हैं। 342 परिवारों में संबंध एक साथ जुड़े हैं। मैं सभी परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को भी इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में कहा कि हर आदमी का सपना होता है कि उसका स्वास्थ्य अच्छा हो, खुद का मकान हो, बेटियों की अच्छी शादी हो। प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने गरीब परिवारों के लिए पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज और प्रधानमंत्री आवास योजना लाकर यह सपना पूरा किया है। राज्य शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों की शादी की चिंता भी दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए कई योजनाएं बनाई हैं जिनका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने सभी वर-वधू को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पहले यह राशि 25 हजार रुपए थी जिसे बढ़ाकर अब 50 हजार रुपए किया गया है। नवदंपत्तियों को इससे अपने नए जीवन की शुरुआत करने में मदद मिलती है।
सामूहिक विवाह समारोह को सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री दीपेश साहू और श्री ईश्वर साहू ने भी संबोधित किया। बेमेतरा जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, बेमेतरा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा और बेमेतरा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हेमा दिवाकर सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और वर-वधू के परिजन बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।