Home छत्तीसगढ़ राम नवमी के ध्वजवाहकों का राम जन्मोत्सव समिति ने किया सम्मान

राम नवमी के ध्वजवाहकों का राम जन्मोत्सव समिति ने किया सम्मान

26
0

. 40वें वर्ष की रामनवमी शोभायात्रा में भी शामिल होंगे 1100 से अधिक ध्वजवाहक

भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा विगत 39 वर्षों से श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के ध्वजवाहकों का सम्मान समारोह आज आयोजित किया गया। श्रीरामनवमी उत्सव के 40वें वर्ष के अवसर पर गणेश पूजा मंच सेक्टर -2 में आयोजित इस सम्मान समारोह में 1100 से अधिक ध्वजवाहकों और झांकी प्रमुखों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप समिति के संरक्षक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी ध्वजवाहकों का अभिनंदन-स्वागत करते हुए कहा कि चार दशकों की इस प्रेरणादायक यात्रा में श्रीराम के जयघोष के साथ भगवा ध्वज को गर्वपूर्वक ऊंचा रखने वाले सभी ध्वजवाहकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समिति द्वारा “एक मुट्ठी दान- प्रभु श्रीराम के नाम” अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें भक्तों ने अपने घरों से दान प्रदान कर अपनी आस्था और समर्पण व्यक्त किया। यह अभियान 05 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसमें समस्त भिलाईवासियों से इस पुण्य अभियान में सहभागी बनने आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव समिति विगत 39 वर्षों से सतत रूप से शोभायात्रा का आयोजन करती आ रही है। इस शोभायात्रा में आज 1100 से अधिक मंदिरों और पूजा स्थलों से भगवा ध्वज लेकर ध्वजवाहक भाग लेते हैं। ये रामभक्त दशकों से श्रीराम के जयघोष के साथ भगवा ध्वज को गर्व से ऊंचा रखते आ रहे हैं। कठिन परिस्थितियों में भी, इन भक्तों के कदम कभी नहीं रुके। आज, चार दशकों की निरंतरता और लगन का परिणाम है कि इतने बड़े स्तर पर रामभक्तों की टोली संगठित हो चुकी है। श्री पाण्डेय ने यह भी कहा कि इन ध्वजवाहकों का सम्मान केवल इसलिए नहीं किया जाता कि वे ध्वजवाहक हैं, बल्कि इसलिए किया जाता है कि वे पूर्ण नियम पालन और निष्ठा के साथ भगवा ध्वज लेकर चलते हैं। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों और रामभक्तों को उनके निरंतर योगदान के लिए साधुवाद दिया, जिन्होंने इस श्रीरामनवमी के आयोजन को चार दशकों से सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है।

श्री पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि राम का नाम केवल भक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने की प्रेरणा भी है। राम का नाम हमें यह सिखाता है कि समाज के हर वर्ग को एकजुट कर, अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजते हुए आने वाली पीढ़ियों तक ले जाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने यह भी बताया कि समिति द्वारा विगत दो वर्षों से चलाए गए “एक मुट्ठी दान- प्रभु श्रीराम के नाम” अभियान को इस वर्ष भी जारी रखा गया है। इस अभियान की शुरुआत सेक्टर -2 के विभिन्न घरों से अन्न संग्रहित कर की गई। 24 मार्च से इस अभियान को और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें। श्री पाण्डेय ने भिलाईवासियों की उदारता का उल्लेख करते हुए कहा कि विगत दो वर्षों से इस अभियान के तहत 100 क्विंटल से अधिक अनाज संग्रहित किया गया था, जो समाज में सेवा और समर्पण की भावना को दर्शाता है।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि समिति द्वारा इस वर्ष भव्य रूप से 40वें वर्ष श्रीरामनवमी का आयोजन किया जा रहा है। समिति की स्थापना का मुख्य उद्देश्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जनजागरण और धार्मिक विश्वास को बढ़ावा देना था। पिछले 40 वर्षों में समिति ने राम मंदिर निर्माण से लेकर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। समिति का यह प्रयास रहा है कि वे समाज में सनातन धर्म की चेतना और आस्था को और मजबूत कर सकें। इन 40 वर्षों में समिति ने अनेक बाधाओं का सामना किया, लेकिन रामभक्तों की मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर उन्होंने हर कार्य को पूरा किया। उन्होंने कहा कि समिति एक उदाहरण है कि कैसे एक संगठन समाज के हित में कार्य कर सकता है। उन्होंने समाज के युवाओं को भी प्रोत्साहित किया कि वे आगे आएं और इस प्रकार के कार्यों में अपना योगदान दें। श्री पाण्डेय ने 40 वर्षों के इस सफर की सफलता का श्रेय सभी सदस्यों की मेहनत और उनके समर्पण को जाता है। समिति का यह प्रयास रहेगा कि वे आगे भी इसी प्रकार के कार्य करते रहें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। समिति का यह सफर न केवल धार्मिक जागरूकता का प्रतीक है, बल्कि यह समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा का भी प्रतीक है।

इस अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने ने कहा कि आज मध्य भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में श्री राम जन्मोत्सव समिति के श्रीरामनवमी उत्सव ने अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। यह समस्त भिलाइवासियों के बहुमूल्य सहयोग एवं हमारे ध्वज प्रमुखों की अगुवाई में सार्थक हुआ है। प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने कहा कि श्रीरामनवमी का यह उत्सव करोड़ों देशवासियों के आस्था एवं प्रभु श्रीराम के प्रति अनन्य आस्था का प्रतीक है जो हमारी गौरवशाली सनातन परंपरा को जीवंत रखे है। कार्यक्रम का संचालन समिति के जिला अध्यक्ष मदन सेन ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से समिति कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, विष्णु पाठक, रविन्द्र भगत, लालचंद मौर्य, प्रशांत पाण्डेय, बसंत प्रधान, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शीला वाघमारे , श्रीमती पुष्पा पटेल, श्रीमती मेघा कौर, गीतांजलि कौशिक, जोगिंदर शर्मा, दीपक मिश्रा, संजय दाानी, तिलकराज यादव, बी पद्मनाभम, गोल्डी सोनी, गारगी शंकर मिश्र, रिंकू साहू, संजय साहू, मुरलीधर अग्रवाल, मेवालाल यादव, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र भगत, अरविंद वर्मा, श्रीमती गिरीजा बंछोर, श्रीमती शकुंतला साहू, श्रीमती ईश्वरी नेताम, गोल्डी सोनी सहित सहित हजारों की संख्या में रामभक्त एवं समिति के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।