भिलाई / युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों की चिंता बढ़ रही है,आजकल सोशल मीडिया और आसपास के क्षेत्रों से युवाओं में आकस्मिक हृदयाघात के कारण मृत्यु देखने और सुनने को मिल रही है।
उसे इतनी जल्दी हार्ट अटैक कैसे आ सकता है? वो तो इतना फिट था.”
हाल फिलहाल में हार्ट अटैक से जुड़ी घटनाओं को देखकर हर कोई यही सवाल कर रहा है. आजकल 25-45 की उम्र वाले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. पिछले एक-दो सालों में युवाओं की अचानक हुई मौत ने लोगों को झकझोर दिया है
इसी के मद्देनज़र भारत विकास परिषद, जैन मिलन व जैन ट्रस्ट सेक्टर 06 एवं न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के संयुक्त तत्वावधान में “एक परिचर्चा का” आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में रविवार 23 मार्च, को दोपहर 2 से 4 के बीच रखा गया है।
इस परिचर्चा में हृदयरोग विशेषज्ञ , राजधानी रायपुर के डॉ. सुलभ चंद्राकर (डी.एम. कार्डियोलॉजिस्ट ) जो युवाओं में आकस्मिक हृदयाघात से मृत्यु के संभावित कारणों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। राजधानी रायपुर के ही डॉ. गौरव त्रिपाठी (डी. एम. कार्डियोलॉजिस्ट) आकस्मिक हृदयाघात के कारण मृत्यु से कैसे बचा जाए और यदि हो जाये तो हृदयाघात की आपातकालीन स्थिति में बचाव के लिए क्या किया जाए, इस पर चर्चा करेंगे। साथ ही साथ संबंधित विषयों पर लोगों के प्रश्नों का जवाब भी देंगे। आयोजक डॉ सुधीर गांगेय ने युवाओं से इस परिचर्चा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।