Home मनोरंजन ओमपुरी को उम्रदराज मेड से हो गया था प्यार, बनाए थे संबंध

ओमपुरी को उम्रदराज मेड से हो गया था प्यार, बनाए थे संबंध

27
0

मुंबई । साल 2017 में दुनिया को अलविदा कहने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता ओमपुरी को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है कि उन्हें 14 साल की उम्र में घर पर काम करने वाली मेड से प्यार हो गया था। मेड उनसे उम्र में 41 साल बड़ी थी। इस तरह से 55 साल के मेड को देखकर ओमपुरी दीवाने हो गए थे।

दिवंगत अभिनेता की एक्स वाइफ ने नंदिता पुरी ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया था। नंदिता पुरी ने अपनी किताब अनलाइकली हीरो: ओम पुरी में बताया है कि ओम पुरी ने अपनी कामवाली के साथ संबंध बनाए थे। ये किताब साल 2009 में आई थी। ये भी कहा जाता है कि इस किताब में हुए इस खुलासे के कारण दोनों का तलाक हुआ था। इस किताब में खुलासा किया गया है कि ओमपुरी के पिता बीमार थे और उनकी देखभाल के एक लिए कामवाली रखी गई थी। इस कामवाली के साथ ओमपुरी के संबंध थे। जब ओमपुरी 14 साल के थे तो अपने मामा के घर पर थे। घर पर लाइट चली गई और कामवाली ने उन्हें पकड़ लिया और संबंध बनाए। किताब में कामवाली को ओमपुरी का पहला प्यार बताया गया। किताब में लिखी बात के मुताबिक ओमपुरी ने कहा था, मेरे लिए वो नौकरानी नहीं थी। वो हमारे घर पर सबकी देखरेख किया करती थी। मेरे पिताजी 80 साल के थे और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं था। तभी वो आई थीं और मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। वो एक तलाकशुदा महिला थीं और मेरी शादी नहीं हुई थी।

ओमपुरी ने इस खुलासे के बाद नंदिता पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था और उनके खुलासे को घटिया बताया था। ओमपुरी का कहना था कि उन्होंने उनके जीवन के खास हिस्से को चीप और झूठी गॉसिप के लिए इस्तेमाल किया। ओमपुरी ने कहा था कि उन्होंने हर पति की तरह अपनी पत्नी से सीक्रेट शेयर किए थे, उन्हें नहीं पता था कि वो अपनी किताब को बेचने के लिए उन बातों का इस्तेमाल करेंगी। ओमपुरी का कहना था कि उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से थे, जैसे उनके संघर्ष के दिन कैसे रहे हैं। लेकिन नंदिता ने उनके यौन संबंधों को किताब में फोकस प्वाइंट बनाया। ओमपुरी ने साल 1993 में नंदिता से शादी की थी और दोनों का साल 2013 में तलाक हो गया था।