Home अन्य साल भर पढ़ाई CBSE, अब बच्चों पर CG बोर्ड का बोझ, अभिभावकों...

साल भर पढ़ाई CBSE, अब बच्चों पर CG बोर्ड का बोझ, अभिभावकों में आक्रोश

57
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 26 नवंबर 2024 को राज्य में कक्षा 5वीं से 8वीं तक की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद 3 दिसंबर 2024 को स्कूल शिक्षा सचिव ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। इस निर्णय के तहत अब शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र छत्तीसगढ़ बोर्ड (सीजी बोर्ड) के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किए जाएंगे। जहां निजी स्कूलों में साल भर सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होती थी। बच्चे साल भर सीबीएसई कोर्स पढ़ते थे, वहीं अब इन छात्रों को सीजी बोर्ड के पैटर्न पर परीक्षा देनी होगी। इससे अभिभावकों में रोष है। साथ ही बच्चों का भविष्य भी खतरे में है।

डेढ़ महीने पहले से सीजी बोर्ड का कोर्स पढ़ा रहे

पिछले सत्र तक निजी स्कूल अपने छात्रों के लिए खुद ही पेपर तैयार करते थे, लेकिन अब यह प्रक्रिया केंद्रीकृत हो गई है। नए निर्णय के चलते निजी स्कूलों को अब सीजी बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार ही पढ़ाना होगा। पहले ज्यादातर निजी स्कूल सीजी बोर्ड से मान्यता होने के बावजूद अपना पाठ्यक्रम पढ़ाते थे। अब परीक्षा से डेढ़ महीने पहले ही बच्चों को सीजी बोर्ड का पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है, जिससे छात्र और अभिभावक काफी दबाव में हैं। इतना ही नहीं कई स्कूल सीबीएसई पैटर्न से पढ़ा रहे थे।