Steve Smith: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन ही स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह अब टॉप पर आ गए हैं। श्रीलंका की पहली पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने 2 कैच लिए। इसके साथ ही वह टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच विकेटकीपर को छोड़कर लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बन गए।
116वां टेस्ट खेल रहे हैं स्मिथ
स्टीव स्मिथ अपने करियर का 116वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस दौरान 220 पारियों में उन्होंने 197 कैच लिए हैं। वहीं रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में खेले 168 टेस्ट की 328 पारियों में 196 कैच लिए थे। इस लिस्ट में तीसरे पर मार्क वॉ, चौथे पर मार्क टेलर और 5वें पर एलन बॉर्डर हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच राहुल द्रविड़ ने लिए हैं। भारतीय दिग्गज ने 164 टेस्ट में 210 कैच लिए थे।