Home खेल फिटनेस किंग जिम का जिला स्तरीय चैंपियनशिप में दबदबा,तीन गोल्ड मेडल जीते

फिटनेस किंग जिम का जिला स्तरीय चैंपियनशिप में दबदबा,तीन गोल्ड मेडल जीते

18
0

भिलाई नगर। जय हनुमान व्यायाम शाला, दुर्ग में 2 फरवरी को स्व. अंजनेय राव  की स्मृति में बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट प्रतियोगिता आयोजित हुई। फिटनेस किंग जिम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीतकर जिम एवं भिलाई नगर का मान रखा।

खिलाड़ियों में बलजीत सिंह ने सब जूनियर वर्ग बेंचप्रेस में,शोमाभ घोष ने सीनियर वर्ग बेंचप्रेस में और धीरज सिप्पी ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सभी खिलाड़ी विगत कई महीनों से फिटनेस किंग जिम में कोच धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में अभ्यास रहे हैं। कोच श्री सिंह स्वयं कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर अपना लोहा मनवा चुके हैं। कोच श्री सिंह ने उम्मीद जताई है कि उनके तैयार किए हुए खिलाड़ी भविष्य में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

खिलाड़ियों की जीत पर डॉ दर्शन सिंह, फतेहवीर सिंह, राजीव शर्मा, गुल्लू दास, अशोक देवांगन, तुषार गजपाल, देव कुमार, सागर दास साहू, नवीन गुप्ता, लक्ष्मी साव, विकास प्रधान, अज्जू सोनकर,नवीन सिंह,प्रियांशु दास, सतीश पटले, अमन चौधरी, विशाल जोशी ने हर्ष जताया और सभी खिला़ड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।