Home छत्तीसगढ़ विक्रम जनबंधु का चिंतन 27 व 29 जनवरी को प्रसारित

विक्रम जनबंधु का चिंतन 27 व 29 जनवरी को प्रसारित

29
0

भिलाई। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और कवि विक्रम जनबंधु का चिंतन 27 व 29 जनवरी 2025 को प्रातः साढ़े छः बजे आकाशवाणी रायपुर से किया जायेगा। जनबंधु की इससे पूर्व भी कई कहानियां और कविताएं आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित हो चुकी है।
कला, साहित्य, संस्कृति, राजनीति और समसामयिक विषयों पर उनके लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रहें हैं, उनका एक कहानी और कविता संग्रह शीघ्र प्रकाशित होने वाला है।