Home राजनीति बीजेपी नेता पर वोट के लिए पैसे बांटने का आरोप

बीजेपी नेता पर वोट के लिए पैसे बांटने का आरोप

24
0

नई दिल्ली । अरविंद केजरीवाल ने अपनी आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पैसे बांट रही है और मीडिया वालों को वहां ले जाने की बात भी कही। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले में गिरफ्तारी की मांग की है। आतिशि ने कहा कि 20 विंडसेर प्लेस पर झुग्गी कॉलोनियों से महिलाओं को बुलाया गया – 1100 रुपए महिलाओं को दिए गए। आतिशि ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि इस जगह पर अभी करोड़ों रुपए मिल जाएंगे। बीजेपी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी। मैं चुनाव आयोग को कहना चाहती हूं कि वो बीजेपी नेता परवेश वर्मा को गिरफ्तार करें और उनके घर पर रेड मारें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी हारा चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। कैश फॉर वोट के मामले में हम दिल्ली पुलिस-ईसी के सामने शिाकयत दर्ज करेंगे। बीजेपी के पैम्फ़लेट के साथ पैसे बांटे जा रहे हैं। साफ जाहिर हो रहा है कि बीजेपी चुनाव हार रही है, हम तो सबूत दिखा रहे हैं सब कुछ कैमरे में कैद है। वो वोट के लिए पैसे दी जाने की कोशिश हो रही है। अभी भी सांसद जी के घर में करोड़ों रुपए पड़े हैं। सीएम ने कहा कि ईडी, सीबीआई, दिल्ली पुलिस अभी जाकर रेड करे। विंडसर रोड 20 नंबर कोठी पर बहुत सारी महिलाएं अंदर मौजूद थी। जिस घर में ढेर सारी महिलाएं मौजूद थीं वो घर परवेश वर्मा का बताया जा रहा है। घर के अंदर से निकलने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि यहां पर पैसे बांटे जा रहे हैं। लाडली योजना के तहत भाजपा 1100 रुपए दे रही है। कई महिलाओं का कहना है कि उनको वोट देने के लिए भी कहा गया। महिलाओं ने बताया कि जीतने के बाद अगले महीने से उन्हें 2500 रुपए दिए जाएंगे। यह महिलाएं आसपास की बस्तियों की रहने वाली है। महिलाओं ने अपने कार्ड और नोटों को कैमरे के सामने दिखाया। एक महिला ने कहा, “हमें यह पैसे योजना के तहत मिले हैं और यह पहली बार है जब हमें ऐसा कुछ दिया गया है।” महिलाओं ने बताया कि करीब 250-300 महिलाओं को यह राशि दी गई है। हालांकि, महिलाओं ने यह भी स्पष्ट किया कि उनसे वोट देने के लिए कुछ नहीं कहा गया, लेकिन उन्होंने खुद कहा कि वे बीजेपी को ही वोट देंगी।