Home खेल मोहम्मद शमी फिर हुए चोटिल, दर्द से बेहाल होकर मैदान पर आई...

मोहम्मद शमी फिर हुए चोटिल, दर्द से बेहाल होकर मैदान पर आई मेडिकल टीम

19
0

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले 1 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्हें चोट लगी थी. टखने की चोट के कारण शमी ने फरवरी 2024 में सर्जरी कराई थी. ऐसे में उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की थी और अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बीच शमी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. शमी बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद मेडिकल टीम को बीच मैदान उनकी जांच करनी पड़ी.