Home खेल IPL 2025 ऑक्शन: KKR की नजर खिताब बरकरार रखने पर, जीत की...

IPL 2025 ऑक्शन: KKR की नजर खिताब बरकरार रखने पर, जीत की तैयारी शुरु

17
0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्‍शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होगा। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी की थी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पूरे 6 प्‍लेयर को रिटेन किया था। पिछले सीजन की विजेता KKR ने हालांकि, श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था।

रिंकू पर खर्च किए 13 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह पर सबसे ज्‍यादा 13 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को 4-4 करोड़ रुपये में बरकरार रखा था।

ऐसे में केकेआर के पर्स में 51 करोड़ रुपये बाकी हैं। IPL 2024 की विजेता टीम मेगा ऑक्‍शन में सोच-समझकर खरीदारी करना चाहेगी। टीम वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्‍ट, ईशान किशन, जोस बटलर और अर्शदीप सिंह पर बड़ी बोली लगा सकती है।