Home Uncategorized सर्दी ने दिल्ली-NCR में बढ़ाई मुश्किलें, यूपी में घने कोहरे का अलर्ट

सर्दी ने दिल्ली-NCR में बढ़ाई मुश्किलें, यूपी में घने कोहरे का अलर्ट

11
0

देश भर के कई राज्यों में ठंड आ गई है, उत्तर भारत में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके साथ ही सर्दी भी बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।

वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में सुबह-शाम हल्की-हल्की धुंध और स्मॉग के साथ हल्की-हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। लेकिन दिन के वक्त हल्की-हल्की गर्मी अभी भी महसूस की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 25 नवंबर के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ने की संभावना है।

आज और कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 16 नवंबर से 17 नवंबर तक उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है, कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम घना कोहरा देखने को मिल सकता है। इसके बाद 18 नवंबर में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में आज मैदानी इलाकों में कोहरा रहने की संभावना है। साथ ही मध्य पर्वतीय इलाको में भी कोहरा रह सकता है। वहीं ऊंचे पहाड़ी इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है।